हेमंत शर्मा,रायपुर। डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता से गोलबाजार पुलिस ने आज करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. लेकिन पुलिस की पूछताछ में कुछ भी नई बात सामने नहीं आई है. पुनीत गुप्ता दस्तावेज नहीं मिलने का हवाला देते हुए सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया. अब गोलबाजार पुलिस पुनीत गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.

दरअसल गोलबाजार पुलिस ने नोटिस जारी कर दूसरी बार बयान दर्ज करने के लिए पुनीत गुप्ता को थाने में बुलाया था. जहां पुलिस ने उनसे उन्हीं पुराने सवालों को दोहराते हुए पूछताछ की. पूछताछ में फिर गुप्ता से पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पहले दिए बयान को दोहराते हुए कहा कि हमें अभी दस्तावेज नहीं मिले हैं जिस कारण पुलिस के पूछे गए सवालों के जवाब दे पाएंगे.

एसआईटी का कहना है कोर्ट के आदेशानुसार डॉ. गुप्ता से पूछताछ चल रही है, लेकिन अब तक बयानों की तस्दीकी नहीं हो पाई है. पुलिस अपने इन्वेस्टिगेशन में चार्जशीट तैयार करेगी. अपराध दर्ज होने की तारीख से आगे जांच कर जल्द तय समय सीमा में चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत कर दी जाएगी.

बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर चल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को अपने वकील के माध्यम से उनके खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस कैंसल करने की मांग की थी. उनके वकील अमित बनर्जी ने गोलबाजार थाने में लिखित आवेदन दिया था. उन्होंने हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत का हवाला दिया था.