लखनऊ. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.

सपा ने इसकी अधिकृत घोषणा कर दी है. विनय तिवारी वर्ष 2000 में स्वयं और 2006 में पत्नी रेखा तिवारी को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाया, लेकिन हार हाथ लगी. वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद बनी 139 गोला विधानसभा सीट पर सपा ने उम्मीदवार बनाया. इस नई विधानसभा की पहली जीत विनय ने सपा की झोली में डाली.

इसे भी पढ़ें – गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव : निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम, जानिए कब होगा इलेक्शन

बता दें कि वर्ष 2017 में सपा ने फिर से भरोसा जताया मगर भाजपा लहर में अरविंद गिरी जीत गए. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत फिर से भाजपा के पाले में चली गई और भाजपा उम्मीदवार अरविंद गिरी से 29,294 के अंतर से विनय चुनाव हार गए.