लखीमपुर खीरी. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम बाहर था. अब भाजपा के पोस्टर-बैनर से भी मंत्री टेनी की फोटो गायब हो गई है. जिसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि गोला विधानसभा में टेनी समर्थक नाराज हैं.

बता दें कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. ऐसे में विधानसभा में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. भाजपा ने अमन गिरी को मैदान में उतारा है. वहीं उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी की हरकत को लेकर अजय मिश्रा टेनी के समर्थकों में नाराजगी बढ़ी हुई है. दरअसल, पूरा मामला एक पोस्टर-बैनर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की फोटो को लेकर सामने आया है जिस पर विवाद उठता दिख रहा है. उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के पोस्टर-बैनर से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की फोटो गायब है.

इसे भी पढ़ें – गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम गायब

बता दें कि लखीमपुर कांड के बाद से ही केंद्रीय मंत्री टेनी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. वहीं उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी को इस मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है. वहीं वो अभी भी जेल में बंद हैं, दूसरी ओर कोर्ट से जमानत भी नहीं मिल रही है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी काफी विवादों में रहे हैं. 

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक