लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. वहीं समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट कर कहा कि कई पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है.

समाजवादी पार्टी ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है. सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है. मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.’

इसे भी पढ़ें – 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

बता दें कि अरविन्द गिरी के निधन के बाद गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट खाली हुई थी. यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 3.91 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. गोला सीट पर 2.06 लाख पुरूष, 1.85 लाख महिला वोटर हैं. उपचुनाव में 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. एक महिला प्रत्याशी भी है. विधानसभा में 441 मतदेय स्थल और 222 मतदान केन्द्र हैं.