एनके भटेले, भिंड। मप्र के भिंड जिले के मेंहगांव में बीती रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया. दुकान में रखी तिजोरी को काट कर 50 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया है. हालांकि पुलिस चोरी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

जानकारी के अनुसार भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर मेहगाब नगर स्थित रामनिवास सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है. जहां दुकानदार रामनिबास सोनी दिन भर दुकानदारी करने के बाद शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गया था. बीती रात अज्ञात चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे औऱ तिजोरी को कटर मशीन से काट दिया. उसके अंदर रखे 900 ग्राम के करीब सोने के आभूषण और 20 किलो से अधिक चांदी के आभूषणों को समेट ले गए.

IAS का जमीन घोटाला ! 40 एकड़ सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम कर दी ट्रांसफर, अब कलेक्टर के खिलाफ कोर्ट जाएगी सरकार

जब सुबह पड़ोस के लोगों ने दीवार का सुराग देखा, तो सराफा व्यापारी रामनिवास सोनी को फोन कर सूचना दी. तब दुकान में अंदर जाने पर पता लगा कि दुकान में चोरी हो गई है. घटना की सूचना मेहगाब थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दुकान का मुआयना कर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.

आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी: फर्जीवाड़ा रोकने ऑडिट कराएगी शिवराज सरकार, योजना में फर्जीवाड़े को लेकर अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

इसके साथ ही 500 मीटर के दायरे में हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि पुलिस को इस चोरी के मामले में कुछ क्लू भी हाथ लगा है. पुलिस दावा कर रही है कि इस बड़ी चोरी को जल्द ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

https://youtu.be/JCDyy6vNWiU

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus