नई दिल्ली। सोने और चांदी में तेजी बढ़ने लगी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 47000 रुपये के पार निकल गया है, जबकि चांदी भी 68,000 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है. सराफा बाजार में भी सोना और चांदी महंगा हुआ है. लेकिन आज कीमतों में नरमी दिख रही है.

गुरुवार को MCX पर सोने का जून वायदा 560 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 47175 रुपए पर बंद हुआ. लेकिन आज इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

भाव 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर अब भी बने हुए हैं. इस पूरे हफ्ते सोने के कारोबार पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस हफ्ते सोना अब तक 650 रुपये महंगा हो चुका है.