Gold ETF Investment Benefits: अगले एक साल में सोने की कीमतों में उछाल आ सकता है. अमेरिकी वित्तीय सेवा फर्म सिटीबैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के मध्य तक सोने की कीमत 3000 डॉलर (2.5 लाख रुपये) प्रति औंस यानी 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. यह सोने की मौजूदा कीमत 73,339 रुपये से 23 फीसदी ज्यादा है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी श्रम बाजार में कमजोरी और मंदी जैसी वजहों से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इससे साल के अंत तक सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आ सकता है. ऐसे में इस समय सोने में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
अगर आप भी सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना अच्छा विकल्प हो सकता है. इसने पिछले 1 साल में 24 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. ऐसे में हम आपको यहां गोल्ड ईटीएफ के बारे में बता रहे हैं…
ईटीएफ सोने की गिरती-बढ़ती कीमतों पर आधारित होता है (Gold ETF Investment Benefits)
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने की गिरती-बढ़ती कीमतों पर आधारित होता है. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट का मतलब 1 ग्राम सोना होता है. वह भी पूरी तरह शुद्ध. गोल्ड ईटीएफ को शेयरों की तरह ही बीएसई और एनएसई पर खरीदा-बेचा जा सकता है. हालांकि, इसमें आपको सोना नहीं मिलता. जब आप इससे पैसे निकालना चाहेंगे तो आपको उस समय सोने की कीमत के बराबर पैसे मिलेंगे.
आप इसमें कैसे निवेश कर सकते हैं?
गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए आपको अपने ब्रोकर के जरिए डीमैट अकाउंट खोलना होगा. इसमें आप एनएसई पर उपलब्ध गोल्ड ईटीएफ की यूनिट खरीद सकते हैं और उसके बराबर रकम आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी. आपके डीमैट अकाउंट में ऑर्डर देने के दो दिन बाद गोल्ड ईटीएफ आपके अकाउंट में जमा हो जाते हैं. गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF Investment Benefits) को ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए ही बेचा जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक