दिल्ली. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है. सोना 6 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. विदेशी बाजारों में मजबूती के साथ-साथ कमजोर रुपए की वजह से गुरुवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई और सोना 6 साल के सबसे महंगे रेट पर पहुंच गया. घरेलू मांग बढ़ने की वजह से गुरुवार को सोना की कीमत में 125 रुपए की तेजी आई और ये 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
ग्लोबल बाजार के साथ-साथ घरेलू मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमत में तेजी आई. सोने में यह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही है. 23 अक्टूबर के बाद से सोने की कीमत में 405 रुपए की तेजी आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 32625 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 32,475 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. अगर 8 ग्राम वाले सोने की गिन्नी की बात करें तो ये 24,800 रुपए पर टिकी रही.
सोना 6 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. वहीं ग्लोबल बाजारों में सोना तीन माह के उच्च स्तर पर आ गया है. वैश्विक तेजी के साथ स्थानीय मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई है. रुपए में कमजोरी आने से भी निवेशकों ने सोने में निवेश को सुरक्षित माना है. त्योहारों के मौसम में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से भी मांग बढ़ जाती है, जिन सबके कारण सोने में रिकॉर्ड तेजी आई है.
जहां एक ओर सोना 6 साल के उच्चतम स्तर पर रहा तो वहीं चांदी में गिरावट जारी रही. इंडस्ट्रियल डिमांड घटने से चांदी में नरमी रही और कीमत 130 रुपए घटकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.