Gold Loan Figures 2025: देश में गोल्ड लोन लेने वाले लोगों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से फरवरी महीने के गोल्ड लोन के आंकड़े जारी किए गए. जिसके मुताबिक फरवरी महीने में गोल्ड लोन लेने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. 21 फरवरी 2025 तक यह आंकड़ा बढ़कर 1.91 लाख करोड़ रुपये हो गया है यानी करीब 87.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Also Read This: April 2025 Holiday Details: अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार? एक क्लिक में चेक करें पूरी लिस्ट…

पिछले साल क्या था गोल्ड लोन का आंकड़ा (Gold Loan Figures 2025)

फरवरी 2024 के लिए गोल्ड लोन का आंकड़ा 1.02 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा इसमें वृद्धि दर 15.02 फीसदी रही. लोग पर्सनल लोन के मुकाबले अपने सोने के गहने गिरवी रखकर ज्यादा लोन ले रहे हैं.

पर्सनल लोन की वृद्धि दर सिर्फ 19 फीसदी रही. आरबीआई ने कुल 41 बैंकों से आंकड़े जुटाने के बाद ये आंकड़े जारी किए हैं. गोल्ड लोन के ये आंकड़े बताते हैं कि तत्काल नकदी या वित्तीय दबाव के चलते लोग ज्यादा सोना गिरवी रखकर लोन ले रहे हैं.

गोल्ड लोन में बढ़ोतरी के पीछे की वजह (Gold Loan Figures 2025)

सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए माना जा रहा है कि लोग सिक्योर्ड गोल्ड लोन की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं. ग्राहक अपने आभूषण गिरवी रखकर ज्यादा लोन ले रहे हैं, जिसकी वजह से अनसिक्योर्ड लोन की मांग में कमी आई है.

Also Read This: Bonus Share: 1 पर 1 बोनस शेयर दे रही ये कंपनी, 4 अप्रैल तक है आपके पास समय…

आरबीआई द्वारा जारी लोन के आंकड़ों के मुताबिक पर्सनल लोन की ग्रोथ रेट सालाना आधार पर कम हुई है. फरवरी 2023 के महीने में पर्सनल कैटेगरी की ग्रोथ रेट 19.5% थी, जो इस साल घटकर 8.5% रह गई है.

इसके अलावा दूसरे तरह के पर्सनल लोन, लॉन्ग टर्म गुड्स पर लोन, व्हीकल लोन की ग्रोथ रेट में भी कमी आई है. लेकिन क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गई है, यानी इसमें करीब 15.6% की बढ़ोतरी हुई है.

क्या कहते हैं आरबीआई के लोन के आंकड़े (Gold Loan Figures 2025)

फरवरी 2025 में गोल्ड लोन में 87.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी 2024 में यह ग्रोथ 15.02% थी. फरवरी 2025 में पर्सनल लोन में 7.9% की ग्रोथ दर्ज की गई है. जबकि फरवरी 2024 में यह ग्रोथ 21.7% थी. यानी गोल्ड लोन के आंकड़ों में बढ़ोतरी और पर्सनल लोन में कमी आई है.

Also Read This: IT Penalty on Indigo: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उड़ाई इंडिगो की नींद, लगाया 944.20 करोड़ का जुर्माना…