दिल्ली। देश में सोने को लेकर लोगों की दीवानगी चरम पर है लेकिन लगभग अस्सी फीसदी सोना सरकार को आयात करना पड़ता है। अब यूपी के सोनभद्र जिले में सोने की बड़ी खान मिली है।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्दी पहाड़ी इलाके में सोना होने की आशंका विशेषज्ञ बता रहे थे। अब आखिरकार राज्य के खनिज विभाग को इस पहाड़ी इलाके में सोना मिलने की पुष्टि हो गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में सोने के प्रचुर भंडार मिले हैं। जो कि देश की किसी भी खान से ज्यादा मात्रा में सोने का भंडार होगा।
दरअसल, सालों पहले सोना मिलने की पुष्टि अब यहां खनिज विभाग के संबंधित अधिकारियों ने की है। जिस पहाड़ी में सोना पत्थर मिलने की पुष्टि हुई है, उसके सीमांकन के लिए खनिज विभाग की टीम जंगल में पहुंची और सीमांकन की प्रक्रिया शुरू किए जाने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से बात की। इसे देश में अब तक का सबसे बड़ा सोने का भंडार बताया जा रहा है।