दिल्ली. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही. गुरुवार को इसकी कीमत 270 रुपए बढ़कर 33,070 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 410 रुपए मजबूत होकर 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 70 रुपए के आसपास रहने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग में तेजी रही. इसके अलावा स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा और मजबूत हुई.
कारोबारियों के मुताबिक, विदेशों में मजबूती के रुख ने भी सोने की तेजी में मदद की. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वृहस्पतिवार को सोना मजबूती दर्शाता 1,294.97 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी मजबूत होकर 15.74 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर पहुंच गई. विगत तीन कारोबारी सत्र में सोने में 300 रुपए की तेजी आई है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 270-270 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,070 और 32,920 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. इसी प्रकार आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 100 रुपए की तेजी के साथ 25,300 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गए.
सोने की तरह चांदी हाजिर भी 410 रुपए की बढ़त के साथ 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 367 रुपए की बढ़त के साथ 39,700 रुपए प्रति किलोग्राम रही. चांदी सिक्का मांग बढ़ने से 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 78,000 रुपए और बिकवाल 79,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया.