दिल्ली. विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बावजूद स्थानीय बजार में शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय निर्माताओं की लिवाली के समर्थन से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए की तेजी के साथ 33,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विदेशों में सोना के तीन सप्ताह के निम्न स्तर पर आ गया था।
सोने के विपरीत उपभोक्ता उद्योगों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कम रहने के कारण चांदी 250 रुपए की हानि के साथ 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के मौसम की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से मुख्यत: यहां सोने में सुधार दर्ज हुआ।
वैश्विक स्तर पर डॉलर मजबूत होने से अन्य मुद्राओं का उपयोग करने वाले लिवालों के लिए सर्राफा कीमतें और महंगी हो गई जिससे न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 1,278.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी 0.46 प्रतिशत के नुकसान के साथ 15.26 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 125 – 125 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 33,325 रुपए और 32,175 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोमवार को सोने में 40 रुपए की तेजी आई थी।
हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 25,500 रुपए पर स्थिर रहा। दूसरी ओर चांदी हाजिर भाव 250 रुपए की हानि के साथ 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 264 रुपए घटकर 38,876 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्का स्थिर रहा। सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 77 हजार रुपए और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बोले गये।