दिल्ली. माँग कमजोर रहने के चलते नवरात्रि में भी सोने की कीमतों में सुस्ती छाई हुई है. पीली धातु गुरुवार को 200 रुपये टूटकर 38,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई.

दरअसल विदेशों में भी सोने में दामों में गिरावट जारी है. जिसका असर देश के बाजारों पर भी पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाँदी 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 17.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया.

देश के बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन भी पीली धातु की कीमतों में गिरावट जारी रही. सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये लुढ़ककर 38,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. चाँदी की औद्योगिक माँग आने से इसमें जबरदस्त तेजी देखी गयी. चाँदी 1,300 रुपये की छलाँग लगाकर 46,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी.