Gold Price Today : मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर के रेट में 131 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. आज गोल्ड 50,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले 51023 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ बंद हुआ था. इसी तरह चांदी 514 रुपये की गिरावट के साथ 58,588 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. वहीं क्लोजिंग 59,102 रुपये किलो पर हुई थी.
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 349 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 50,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 1,068 रुपये प्रति किलो गिरकर 57,881 रुपये पर पहुंच गई है.
इससे पहले सेशन में सोना 51,120 रुपये (तोला) और चांदी 58,949 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुआ था. वहीं 23 कैरेट सोने का रेट मंगलवार को 50,568 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 46,506 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 38,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.