मुंबई. शादी के सीजन होने के बावजूद सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ रही है। कमजोर मांग के चलते सोने-चांदी की कीमत में गिरावट जारी है।

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ वैश्विक मांग सुस्त होने के चलते सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। शुक्रवार को 330 रुपए नीचे लुढ़क गया तो वहीं चांदी में 300 रुपए की गिरावट आई।

सोने की बात करें तो शुक्रवार को सोना 330 रुपए नीचे लुढ़क कर 34,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी की कीमत 300 रुपए गिरकर 41,360 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।