दिल्ली. सोने-चांदी की कीमत में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। सोने की कीमत में गुरुवार को 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी 150 रुपए सस्ता हुआ। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में 230 रुपए की कमी आई है, जबकि चांदी आज 150 रुपए गिरकर 40650 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 34000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार से आज मजबूत संकेत थे, लेकिन स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से कमजोर मांग के चलते सोने में गिरावट दर्ज की गई।

सोने के साथ-साथ चांदी के रेट में भी 150 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। चांदी 40,650 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की मांग नहीं आई। अगर वैश्विक बाजार में सोने की कीमत देखें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.18 फीसदी चढ़कर 1309.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी का भाव 0.52 फीसदी चढ़कर 15.71 डॉलर प्रति औंस रहा।