Gold Rate Today:  रायपुर. जेवर खरीदना अब निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी कठिन साबित होता जा रहा. सोने का दाम आज अब तक के सबसे उच्चतम रेट पर जा पहुंचा है. बीते धनतेरस के समय सोने का भाव 82000 रूपए प्रति दस ग्राम था जो आज 24 जनवरी को 82300 रूपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम रेट पर पहुंच गया है. कारोबारियों के अनुसार अब तक के इतिहास में आज का रेट सबसे अधिक है. कारोबारियों के अनुसार बीते 2017-18 में सोना 32000 से 34 हजार रूपए प्रति दस ग्राम भाव था, प्री-कोविड यानि फरवरी मार्च 2020 में 38 से 39 हजार रूपए प्रति दस ग्राम रहा. लाकडाउन खुलने के करीब 44 दिन बाद 48 से 49 हजार प्रति दस ग्राम हो गया और वर्ष 2020 में ही चार माह बाद यानि नवंबर-दिसंबर में 55000 रूपए प्रति दस ग्राम भाव हो गया.

इस तरह सोने के दाम में तेजी आते गई है. विगत दस दिनों में सोने के भाव में लगभग दो हजार रुपये की वृद्धि हुई है. पिछले 13 जनवरी को सोना प्रति दस ग्राम 80800 रूपए प्रति दस ग्राम था, आज सोने का भाव 82300 चल रहा. चांदी के भाव में विशेष रूप से उतार चढ़ाव नहीं हुआ है. चांदी 13 जनवरी को 92100 रूपए किलो थी और आज भी चांदी का भाव 92000 रूपए किलो के लगभग है. धनतेरस के समय 82000 था. सोना आज 82300 रूपए उच्चतम रेट पर पहुंच गया है. दावा यहां तक किया गया है कि 2026 तक 1 लाख 40 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम सोने का भाव रहने की संभावना है. सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी का कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार की वजह से दाम तेजी से बढ़ा है. शेयर बाजार का भाव का गिरता है तो सोना का रेट बढ़ेगा. (Gold Rate Today)

शेयर मार्केट गिरने से लोग सोना में इंन्वेस्ट करते हैं. शहर के सराफा कारोबारी सराफा संघ के सचिव अजय सराफ का कहना है कि सोने का भाव काफी तेज होने का प्रमुख वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य ही हैं और आने वाले दिनों में और तेजी की संभावना जता रहे हैं. सराफा व्यावसायी राजू सलूजा ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वाणिज्यक नीति में किए गए बदलाव के कारण सोने का दाम बढ़ते जा रहा और इंटरनेशनल मार्केट क्रैश हो रहा है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि रेट में और उछाल आए. सराफा संघ के विजय सोनी ने बताया कि सोने में दस दिनों में लगभग 2000 रूपए की वृद्धि हुई है और चांदी में विशेष उत्तार चढ़ाव नहीं हुआ है.

2019 के पहले तक 30 हजारी था सोना

सराफा कारोबारियों से मिले आंकड़े के अनुसार 14 सालों के सोने के दाम पर गौर करें तो साल 2018 तक थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ 30 हजार से नीचे रेट था और वर्ष 2019 में सोना 35 हजार 220 रूपए प्रति दस ग्राम का रेट पर जा पहुंचा जो लगातार आज तक बढ़ते क्रम में ही है. साल 2019 के बाद आज तक कभी दाम में जयादा कमी नहीं आई बल्कि लगातार तेजी पर बना रहा जो अभी तक जारी है. 2019 के पहले तक थोड़े घट-बढ़ के साथ लोगों के रेंज में रेट था जो आज बेलगाम हो गया है. यहीं नहीं कारोबारी आगे और बढ़ने की संभावना बता रहे हैं.

सोने के दाम (वर्ष और प्रति दस ग्राम की कीमत)

वर्षदाम (प्रति 10 ग्राम, INR)
201231,050.00
201329,600.00
201428,006.50
201526,343.50
201628,623.50
201729,667.50
201831,438.00
201935,220.00
202048,651.00
202148,720.00
202252,670.00
202365,330.00
202477,913.00
2025 (24 जनवरी)79,200.00