भारत में सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर निवेशकों की उम्मीदों को जगाने लगी हैं. वैश्विक बाजार में बढ़ती अनिश्चितता, अमेरिका की दरों में कटौती की उम्मीद और राजनीतिक अस्थिरता ने सेफ हैवन एसेट्स यानी सोना और चांदी को नई ऊंचाई दे दी है. सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है, जबकि चांदी भी दो दिन में ₹4600 प्रति किलो चढ़ गई है.

दिल्ली में फिर चमका गोल्ड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड के दाम ₹10 बढ़कर ₹1,23,980 प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. वहीं 22 कैरेट गोल्ड ₹1,13,660 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. पिछले दो दिनों में 24 कैरेट गोल्ड ₹1,810 और 22 कैरेट गोल्ड ₹1,660 तक महंगा हुआ है.
चांदी का नया जोश:
तीन दिन की स्थिरता के बाद चांदी ने भी बाज़ार में रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में आज एक किलो चांदी ₹1,57,100 में बिक रही है – जो कल की तुलना में ₹100 अधिक है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम लगभग समान हैं, जबकि चेन्नई में चांदी सबसे महंगी ₹1,69,100 प्रति किलो में बिक रही है.
10 बड़े शहरों में आज के गोल्ड रेट (₹/10 ग्राम)
शहर 22 कैरट गोल्ड 24 कैरट गोल्ड
दिल्ली ₹1,13,660 ₹1,23,980
मुंबई ₹1,13,510 ₹1,23,830
कोलकाता ₹1,13,660 ₹1,23,830
चेन्नई ₹1,14,810 ₹1,25,250
बेंगलुरु ₹1,13,510 ₹1,23,830
हैदराबाद ₹1,13,510 ₹1,23,830
लखनऊ ₹1,13,660 ₹1,23,980
पटना ₹1,13,560 ₹1,23,880
जयपुर ₹1,13,660 ₹1,23,980
अहमदाबाद ₹1,13,560 ₹1,23,880
क्यों बढ़ रहे हैं गोल्ड और सिल्वर के दाम?
ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता
किटको मेटल्स के सीनियर एनालिस्ट जिम वायकॉफ का कहना है कि अमेरिकी बाजार में एआई स्टॉक्स के बुलबुले और ऊंचे वैल्यूएशन से निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
फेडरल रिज़र्व के इस साल के अंत तक दरों में एक और कटौती करने की संभावना से निवेशकों को भरोसा मिला है. जब दरें घटती हैं तो सोना और चांदी खरीदना सस्ता होता है – जिससे डिमांड बढ़ जाती है.
राजनीतिक अस्थिरता और ट्रंप फैक्टर
अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता, खासकर न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में ट्रंप की पार्टी की हार ने ग्लोबल निवेशकों में चिंता बढ़ाई है. ऐसे में सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है.
घरेलू निवेशकों की एंट्री
भारत में भी निवेशक पिछले हफ्ते की गिरावट को मौके के रूप में देख रहे हैं. गिरावट पर भारी खरीदारी से कीमतों में तेजी आई है.
अब सवाल ये – क्या सोना ₹1.30 लाख पार करेगा?
कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है और वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ती है तो भारत में सोने की कीमत ₹1.30 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहकर ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

