जयपुर. राजस्थान की रेतीली जमीन में कुछ खास नहीं उगता है. भले ही रेगिस्तान में जिंदगी बेहद मुश्किल हो लेकिन राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है.
राजस्थान में सोने के भंडार काफी मात्रा में मिले हैं. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने राज्य के बांसवाड़ा और उदयपुर में करीब 12 करोड़ टन सोने के भंडार का पता लगाया है. विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा राव ने बकायदा संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राजस्थान में सोने के कई भंडारों का पता चला है. उदयपुर और बांसवाड़ा जिले के भूकिया डगोचा में सोने के प्रचुर मात्रा में भंडार मिले हैं. इतना ही नहीं राज्य में जस्ता और तांबे के भी भारी मात्रा में भंडार पाए गए हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि सोने के भंडार मिलने से देश को विदेशों से कम सोना आयात करना पड़ेगा.