अजय नीमा, उज्जैन। सोने (GOLD) से बना एक शिवलिंग शुक्रवार को विदेश से उज्जैन लाया गया। जिसे महाकाल मंदिर ले जाकर भगवान महाकालेश्वर से भेंट कराईं गई। इस शिवलिंग को वापस से विदेश के शिव मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
विदेश में सनातन धर्म की अलख जगाने के लिए स्वामी सत्यानंद सरस्वती और मां श्री मां की ओर से शिव मंदिरों की स्थापना कराईं जा रही है। जिसमें सोने से बने हुए शिवलिंग स्थापित किये जा रहें हैं। ऐसा ही एक शिवलिंग लेकर स्वामी सत्यानंद सरस्वती और श्री मां उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर जाकर शिवलिंग की बाबा महाकाल से भेंट करा कर पूजा अर्चना की।

इस दौरान स्वामी जी के साथ आए उनके शिष्य प्रशांत नन्द सरस्वती ने बताया कि स्वामी जी और श्री मां ने भारत ही नहीं विदेशों के कई शहरों में शिव और देवी मंदिर बनाए हैं। हम बाबा महाकाल से भेंट कराने के लिए आए थे। ये वापस विदेश के शिव मंदिर में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि स्वामी सत्यानंद सरस्वती और मां श्री मां ने अमेरिका और पेरू में मंदिर बनाए है। हमारा देवी मंदिर के नाम से ऑर्गेनाइजेशन है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें