Gold Silver Investment: बुधवार को Gold की कीमत (Gold Silver) में मामूली तेजी है. वहीं सिल्वर की वायदा बाजार कीमत (price of gold) में गिरावट है. गोल्ड करीब 389 रुपए की तेजी के साथ 78 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. सिल्वर की बात करें तो 100 रुपये कमजोर होकर 95 हजार 676 रुपए प्रति KG पर बिक रही है.
जानिए गोल्ड और सिल्वर की ताजा स्थिति (Gold Silver Investment)
आज 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी 78 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली. साथ ही 4 अप्रैल की वायदा डिलीवरी 79 हजार 479 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली और खबर लिखे जाने तक गोल्ड के 1 हजार 282 लॉट का कारोबार हो चुका था, जिसकी कीमत 7 हजार 944 लाख रुपए है.
मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 मार्च की सिल्वर 95 हजार 605 रुपये प्रति किलो पर खुली और 95 हजार 676 के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही है. 5 मई की सिल्वर 97 हजार 331 रुपये प्रति किलो पर खुली. 97 हजार 350 पर कारोबार कर रही है.
इस भाव पर बंद हुआ सोना
वहीं इससे पहले 10 दिसंबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड 78 हजार 338 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था, जबकि 5 अप्रैल डिलीवरी वाला गोल्ड 78 हजार 933 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.
आखिरी कारोबारी सत्र में 5 मार्च 2025 का सिल्वर वायदा 95 हजार 525 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. साथ ही 5 मई 2025 का सिल्वर वायदा 97 हजार 164 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुआ था.