Gold Silver Investment: इस हफ्ते गोल्ड-सिल्वर की कीमत में तेजी आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले शुक्रवार यानी 27 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 76 हजार 436 रुपए थी, जो शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को 1 हजार 068 रुपए महंगा होकर 77 हजार 504 रुपए पर पहुंच गई.

सिल्वर की कीमतों में भी मामूली तेजी देखने को मिली. 27 दिसंबर को 1 किलो सिल्वर 87 हजार 831 रुपए में बिक रही थी. एक हफ्ते बाद यानी 3 जनवरी 2025 को कीमतें 290 रुपए महंगी होकर 88 हजार 121 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं. 23 अक्टूबर को सिल्वर ने 99 हजार 151 रुपए और 30 अक्टूबर को gold ने 79 हजार 681 रुपए का all-time high बनाया.

2024 में गोल्ड ने 20 प्रतिशत रिटर्न दिया (Gold Silver Investment)

पिछले साल यानी 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच gold की कीमत में 20.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत (Gold Silver Investment) 63 हजार 352 रुपए थी, जो एक साल में 12 हजार 810 रुपए बढ़कर 76 हजार 162 रुपए हो गई.

वहीं, 1 January को एक किलो सिल्वर (One Kg of Silver) 73 हजार 395 रुपए में बिक रही थी, जिसकी कीमत साल के आखिरी दिन 12 हजार 622 रुपए बढ़कर 86 हजार 017 रुपए पर पहुंच गई. एक साल में सिल्वर की कीमत में 17.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.