Gold-Silver Investment: सोना अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 741 रुपये बढ़कर 80 हजार 194 रुपए पर पहुंच गया है. इससे पहले मंगलवार को इसका भाव 79 हजार 453 रुपए प्रति दस ग्राम था.
सोना 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर 80 हजार 142 रुपए के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आईबीजेए के अनुसार इस साल अब तक महज 22 दिनों में सोने के भाव में 3 हजार 980 रुपए की तेजी आई है.
31 दिसंबर को सोना 76 हजार 162 रुपए पर था, जो अब 80 हजार 142 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में इसमें भी तेजी देखने को मिल सकती है. यह इस साल जून तक 85 हजार तक जा सकता है.
अगर आप भी सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पिछले 1 साल में इसने 32 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.
ईटीएफ सोने की गिरती और बढ़ती कीमतों पर आधारित होते हैं. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने की गिरती और बढ़ती कीमतों पर आधारित होते हैं. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट का मतलब 1 ग्राम सोना है. वह भी पूरी तरह से शुद्ध.
Gold-Silver Investment: गोल्ड ईटीएफ को शेयर्स की तरह ही बीएसई और एनएसई पर खरीदा और बेचा जा सकता है. हालांकि, इसमें आपको सोना नहीं मिलता है. जब आप इससे बाहर निकलना चाहेंगे, तो आपको उस समय सोने की कीमत के बराबर पैसे मिलेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें