Gold-Silver Investment: आज 13 जनवरी को वायदा बाजार में गोल्ड के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि सिल्वर के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड करीब 184 रुपए की तेजी के साथ 78 हजार 259 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं सिल्वर 194 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 92 हजार 312 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की ताजा स्थिति
आज 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी 78 हजार 259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली. साथ ही 4 अप्रैल की वायदा डिलीवरी 79 हजार 775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली. खबर लिखे जाने तक सोने के 5 हजार 261 लॉट का कारोबार हो चुका था.
मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 मार्च की चांदी 194 रुपए कमजोर होकर 92 हजार 329 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली और 92 हजार 659 पर बिजनेस कर रही है. वहीं 5 मई की चांदी 246 रुपए सस्ती होकर 94 हजार 094 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली और 95 हजार 543 पर बिजनेस कर रही है.
इस रेट पर बंद हुआ सोना (Gold-Silver Investment)
इससे पहले 10 जनवरी को एमसीएक्स पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड 78 हजार 423 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था, जबकि 5 अप्रैल डिलीवरी वाला गोल्ड 79 हजार 775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.
पिछले कारोबारी सत्र (last trading session) में 5 मार्च 2025 वायदा वाली चांदी का भाव 92 हजार 506 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ था. साथ ही 5 मई 2025 वायदा वाली चांदी का भाव 99 हजार 4406 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें