Gold Silver Investment: इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक पिछले शनिवार यानी 20 दिसंबर को सोना 75 हजार 377 रुपए पर था, जो अब (28 दिसंबर) को 76 हजार 436 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1 हजार 059 रुपए की तेजी दर्ज की गई है.

gold-price-today-114716867

चांदी की कीमत पिछले शनिवार 85 हजार 133 रुपए थी, जो अब 87 हजार 831 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत में 2 हजार 698 रुपए की तेजी हुई है. 23 अक्टूबर को चांदी ने 99 हजार 151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79 हजार 681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

GRP seized 60 kg silver from Rourkela railway station

महानगरों में ऐसा रहा सराफा बाजार:

दिल्ली: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 500 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 990 रुपए है.

मुंबई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 350 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 840 रुपए है.

कोलकाता: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 350 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 840 रुपए है.

चेन्नई: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 350 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 840 रुपए है.

भोपाल: 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 400 रुपए और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 890 रुपए है.