Gold-Silver Investment: इस हफ्ते सोने की कीमत में इजाफा और चांदी की कीमत में कमी आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 29 मार्च को सोना 89,164 रुपए पर था, जो अब (5 अप्रैल) को 91,014 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,850 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो यह पिछले शनिवार 1,00,892 रुपए पर थी, जो अब घटकर 92,910 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत में 7,982 रुपए की कमी आई है. 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए और 3 अप्रैल को सोने ने 91,205 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Also Read This: IndusInd Bank Q4 Details: इंडसइंड बैंक के शेयर में सोमवार को टूट पड़ेंगे इनवेस्टर्स, जानिए क्या है वजह…

इस साल अब तक सोना 14,852 रुपए महंगा हो चुका (Gold-Silver Investment)

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 76,162 रुपए से बढ़कर 91,014 रुपए हो गई है, यानी इसमें 14,852 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चांदी की कीमत भी 6,895 रुपए बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम से 92,910 रुपए हो गई है. वहीं, पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था.

सोने में तेजी की 4 वजहें (Gold-Silver Investment)

  • ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है.
  • डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है.
  • शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ने से लोग सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं.
  • बढ़ती महंगाई से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है.

Also Read This: US Markets Fell Details: ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद गिरा अमेरिकी शेयर बाजार, 5 ट्रिलियन डॉलर हुआ घटा…