Gold Silver Investment: इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोना 2,340 रुपये बढ़कर 1,37,122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले हफ्ते 2 जनवरी (शुक्रवार) को इसकी कीमत 1,34,782 रुपये थी. वहीं चांदी की कीमत 2,34,550 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2,42,808 रुपये प्रति किलो हो गई, यानी इसमें 8,258 रुपये की तेजी आई.
Also Read This: डॉलर कमजोर, सोना मजबूत: क्या दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने जा रहा है बदलाव ?

Also Read This: Q3 2026 नतीजों से पहले रिलायंस को बड़ा झटका, 4 दिन में ₹1 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
2025 में सोना और चांदी 75% और 167% तक महंगे हुए
पिछले साल 2025 में सोने की कीमत में 57,033 रुपये यानी करीब 75% की बढ़ोतरी हुई. 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 31 दिसंबर 2025 तक बढ़कर 1,33,195 रुपये हो गया.
इसी दौरान चांदी की कीमत में भी 1,44,403 रुपये यानी करीब 167% की बढ़ोतरी हुई. 31 दिसंबर 2024 को चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो थी, जो साल के अंत तक 2,30,420 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.
Also Read This: कर्ज में डूबी टेलीकॉम Vodafone Idea के शेयरों में जोरदार उछाल, क्या बदलने वाले हैं दिन?
सोने की कीमत बढ़ने के 3 मुख्य कारण
कमजोर डॉलर: अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर हुआ. इससे सोना रखने की लागत कम हुई और निवेश बढ़ा.
भू-राजनीतिक तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनाव के कारण निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश माना.
सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: चीन समेत कई देश अपने सेंट्रल बैंकों के लिए सोना खरीद रहे हैं. पूरे साल में 900 टन से ज्यादा सोना खरीदा गया, जिससे कीमतें बढ़ीं.
Also Read This: Share Market Down Update: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, 5 वजहों ने बिगाड़ा बाजार का मूड
चांदी की कीमत बढ़ने के 3 मुख्य कारण
औद्योगिक मांग: सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल बढ़ने से चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है.
टैरिफ का डर: अमेरिका में टैरिफ बढ़ने की आशंका के चलते कंपनियां पहले से चांदी का स्टॉक कर रही हैं.
आपूर्ति की कमी: उत्पादन में रुकावट के डर से खरीदारी बढ़ी है. इसी वजह से आने वाले महीनों में भी तेजी बने रहने की उम्मीद है.
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक चांदी की मांग फिलहाल मजबूत है और आगे भी बनी रह सकती है. ऐसे में इस साल चांदी 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. वहीं सोना साल के अंत तक 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर सकता है.
Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, जानिए क्या निवेश का यही मौका?
सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान
1. सिर्फ सर्टिफाइड सोना खरीदें: हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें. हॉलमार्क अल्फान्यूमेरिक होता है, जैसे AZ4524, जो शुद्धता बताता है.
2. कीमत जरूर जांचें: सोना खरीदते समय वजन और कीमत को IBJA जैसी भरोसेमंद वेबसाइट से क्रॉस-चेक करें. कीमत सोने के कैरेट पर निर्भर करती है, जैसे 24, 22 या 18 कैरेट.
Also Read This: आज खुलेगा भारत कोकिंग कोल का IPO, प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


