Gold-Silver Price: 1 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम एक बार फिर तेजी से बढ़ गए. बाजार से आई जानकारी के मुताबिक आज 10 ग्राम सोने की कीमत ₹2,011 बढ़ गई और अब यह ₹1,28,602 रुपए में मिल रहा है. कल तक यही सोना ₹1,26,591 रुपए था. चांदी भी पीछे नहीं रही. एक ही दिन में चांदी ₹9,381 की छलांग लगाकर ₹1,73,740 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले चांदी का रेट ₹1,64,359 रुपए था. कुछ समय पहले ही सोने ने 17 अक्टूबर को ₹1,30,874 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि चांदी 14 अक्टूबर को ₹1,78,100 रुपए तक पहुंच गई थी. यानी कीमतों का लगातार ऊपर जाना अभी भी जारी है.
Also Read This: NCC को मिला 2792 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट: रेखा झुनझुनवाला की कंपनी के स्टॉक्स चढ़े, जानिए कितने पर कर रहे ट्रेड

1 दिसंबर 2025 को सोना (कीमतें प्रति 10 ग्राम, सोर्स- IBJA)
- 14 कैरेट – ₹75,232
- 18 कैरेट – ₹96,452
- 22 कैरेट – ₹1,17,799
- 24 कैरेट – ₹1,28,602
Also Read This: FD से बेहतर रिटर्न देती हैं ये 3 सरकारी योजना, मिलेगा सुरक्षित और बड़ा रिटर्न
शहरों में आज का सोना रेट
- जयपुर – ₹1,30,630
- दिल्ली – ₹1,30,630
- अहमदाबाद – ₹1,30,530
- लखनऊ – ₹1,30,630
- पटना – ₹1,30,530
- मुंबई – ₹1,30,480
- भोपाल – ₹1,30,530
- कोलकाता – ₹1,30,480
- रायपुर – ₹1,30,480
- चेन्नई – ₹1,31,670
शहरों में रेट अलग क्यों होते हैं?
दरअसल IBJA जो रेट जारी करता है, उसमें 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता. ज्वेलर्स अपनी लागत और शहर के हिसाब से कीमतें तय करते हैं. कई बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर तय करने में इन्हीं रेट्स का इस्तेमाल करते हैं.
Also Read This: क्रिप्टो मार्केट में हड़कंप: बिटकॉइन धड़ाम, टॉप कॉइन लाल; क्या शुरू हो चुका है नया क्रैश?
इस साल सोना और चांदी कितने महंगे हुए?
इस साल इन दोनों धातुओं की कीमतें काफी बढ़ी हैं.
- सोने में अब तक ₹52,440 की बढ़ोतरी हो चुकी है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना ₹76,162 रुपए का था, जो अब बढ़कर ₹1,28,602 हो गया है.
- चांदी पूरे साल में ₹87,723 बढ़ गई है. पिछले साल इसकी कीमत ₹86,017 रुपए प्रति किलो थी, जबकि आज यह ₹1,73,740 तक पहुंच चुकी है.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
1. कई देश ज्यादा सोना खरीद रहे हैं
दुनियाभर के कई केंद्रीय बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए अपने भंडार में भारी मात्रा में सोना जोड़ रहे हैं.
असर: लगातार खरीद से मांग बनी रहती है और भाव ऊपर चले जाते हैं.
2. क्रिप्टो और शेयर बाज़ार में अनिश्चितता
क्रिप्टो पर कड़े नियम और तेज उतार-चढ़ाव की वजह से लोग सुरक्षित निवेश ढूंढ रहे हैं. शादी सीजन आने के कारण भी सोने की खरीद बढ़ गई है.
असर: मांग बढ़ते ही कीमतें भी बढ़ जाती हैं.
3. सोना हमेशा सुरक्षित माना जाता है
सोना नष्ट नहीं होता, महंगाई के समय अपनी कीमत बचा लेता है और लंबे समय में नुकसान नहीं देता.
असर: इसे सुरक्षित निवेश मानकर लोग इसे लगातार खरीदते रहते हैं.
Also Read This: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक! छुट्टियों की लंबी लिस्ट जारी
क्या सोना आगे और बढ़ेगा?
मार्केट एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि दुनिया में तनाव और अनिश्चितता जारी रहने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. उनके मुताबिक, अगर यही माहौल रहा तो इस साल सोना ₹1,35,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
सोना खरीदने से पहले क्या ध्यान रखें? (Gold-Silver Price)
हॉलमार्क जरूर देखें
BIS हॉलमार्क सोने की शुद्धता की पहचान है. इसके साथ एक 6 अंकों का कोड होता है जो इसकी क्वॉलिटी बताता है.
रेट और वजन की दोबारा जांच करें
24K, 22K और 18K सभी के अलग-अलग रेट होते हैं. खरीदने से पहले IBJA या किसी भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से उस दिन का रेट जरूर देख लें.
Also Read This: शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत:सेंसेक्स ने भरी उड़ान, निफ्टी भी उछला; जानिए किस सेक्टर में जमकर खरीदारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

