Gold-Silver Price: शुक्रवार, 23 जनवरी को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. भू-राजनीतिक और आर्थिक जोखिम बढ़ने के साथ ही कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सेफ-हेवन निवेश की मांग बढ़ी है. इससे सोना और चांदी दोनों को सपोर्ट मिला है.

सुबह करीब 10 बजे MCX गोल्ड फरवरी वायदा 157,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसमें करीब 1,559 रुपये यानी लगभग 1 प्रतिशत की तेजी थी. वहीं MCX सिल्वर मार्च वायदा 334,850 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था, जो 7,561 रुपये यानी करीब 2.31 प्रतिशत ऊपर था.

Also Read This: शेयर बाजार में फिर गिरावट: सेंसेक्स लाल निशान पर, निफ्टी में मामूली तेजी

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Also Read This: गोल्ड–सिल्वर के बाद अब कॉपर की बारी, जानिए क्यों मचा रही है हलचल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. अमेरिकी फरवरी गोल्ड वायदा 4,969.69 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर पहुंच गया. इसमें 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.

बदलती वैश्विक स्थिति से बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे माहौल में सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है.

Also Read This: Atal Pension Yojana 2026: साढ़े 8 करोड़ लोगों की पेंशन पर बड़ा अपडेट, बढ़ेगी रकम या लगेगा ब्रेक? जानिए यहां

अन्य कमोडिटीज की चाल

अन्य कमोडिटीज की बात करें तो जनवरी कॉपर कॉन्ट्रैक्ट 1,277.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसमें 4.70 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी थी. फरवरी क्रूड ऑयल कॉन्ट्रैक्ट 5,507 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो 67 रुपये यानी 1.23 प्रतिशत नीचे था. जनवरी नेचुरल गैस कॉन्ट्रैक्ट 452.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 12.50 रुपये यानी 2.70 प्रतिशत की गिरावट थी.

Also Read This: Eternal Limited के शेयरों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों को मिला 7% का मुनाफा, जानिए अचानक कैसे चढ़ा स्टॉक

आज कमोडिटीज में कहां करें निवेश

आज की कमोडिटी कॉल गंगानगर कमोडिटीज के अमित खरे ने दी है. उनके मुताबिक गोल्ड मिनी फरवरी और क्रूड ऑयल फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में मुनाफे के मौके हैं.

सलाह है कि MCX GOLD MINI FEBRUARY को 157300 रुपये के ऊपर खरीदें. इसका स्टॉप लॉस 154000 रुपये रखें और टारगेट 162000 रुपये रखें. वहीं MCX CRUDEOIL FEBRUARY को 5400 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है. इसमें स्टॉप लॉस 5300 रुपये और टारगेट 5700 रुपये रखें.

Also Read This: महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी; जानिए आज देशभर में गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव