Gold-Silver Price Today: आज यानि,17 नवंबर सोमवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना ₹2,080 गिरकर ₹1,22,714 पर पहुंच गया है. इससे पहले इसकी कीमत ₹1,24,794 थी. चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई. एक किलो चांदी ₹5,237 टूटकर ₹1,54,130 पर आ गई, जबकि पहले यह ₹1,59,367 प्रति किलो थी.
17 अक्टूबर को सोना ₹1,30,874 और 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 प्रति किलो के साथ अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंची थी. IBJA के रेट में GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता, इसलिए अलग-अलग शहरों में कीमतें अलग रहती हैं. RBI भी सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करने के लिए इन्हीं रेट्स का इस्तेमाल करता है.
Also Read This: Torrent Power में बड़ा धमाका! Jefferies ने दिया 14% उछाल का इशारा, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट ?

इस साल सोना ₹46,552 और चांदी ₹68,113 महंगी
- 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 10 ग्राम का दाम ₹76,162 था, जो अब बढ़कर ₹1,22,714 पहुंच चुका है. यानी इस साल इसमें ₹46,552 की बढ़त हुई है.
- चांदी भी साल भर में ₹68,113 महंगी हुई है. पिछले साल के अंत में इसकी कीमत ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर ₹1,54,130 प्रति किलो हो गई है.
Also Read This: Yes Bank में कौन-सा ‘बड़ा हाथ’ बढ़ा रहा है दबदबा? SMBC के मास्टर प्लान ने बढ़ाई हलचल!
सोना फिर ₹1.25 लाख तक जा सकता है (Gold-Silver Price Today)
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव रहेगा. लेकिन शादी का सीजन शुरू होने से मांग बढ़ेगी, जिससे कीमतें फिर से ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं.
Also Read This: बैंकिंग सेक्टर के ‘सीक्रेट इंजन’ ने की बढ़त तेज, आज किस स्तर पर पलट सकता है गणित, जानिए एक क्लिक में डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

