Gold-Silver Price Today: अक्षय तृतीया के दिन शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के बाद दो दिन से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. इसलिए सोना और चांदी खरीदने का यह अच्छा मौका हो सकता है. एक हफ्ते बाद शादी शुरू होने वाली है, इसे देखकर कहा जा सकता है कि सर्राफा भाव में तेजी आने की संभावना है.
सोमवार 24 अप्रैल को रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 57,500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 60,380 रुपये है. वहीं, चांदी 81,300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी.
सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है. सोमवार को चांदी प्रति किलो के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी 81,300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी. चांदी पिछले शनिवार और रविवार को भी इसी रेट पर बिकी है.
दो दिन से स्थिर है सोना
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम में दो दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज (सोमवार) भी अक्षय तृतीया के दिन सोना बिकेगा. शनिवार को अक्षय तृतीया के दिन 22 कैरेट सोना 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. तब से कीमत स्थिर है. इसलिए सोमवार को भी इसे इसी कीमत पर बेचा जाएगा.
शनिवार को 24 कैरेट सोना 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिका. इसकी कीमत भी स्थिर बनी हुई है. आज (सोमवार) भी इसी भाव पर बिकवाली होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आज ही के दिन हुआ था 2 महान पुरुषों का जन्म, करौंदी गांव में लगा विदेशियों का तांता, जानिए क्या है इतिहास
- ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार आयुष्मान भारत PM-JAY के लिए कल करेंगे समझौता
- भारत-बांग्लादेश के बीच फिर बढ़ा तनाव: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, BSF पर लगाए गंभीर आरोप
- Punjab News: लोहड़ी मनाने आया युवक, स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
- महाकुंभ का काउंटडाउन शुरूः सनातन के आस्था का कल हो जाएगा आगाज, देश-विदेश से आए श्रद्धालु संगम में लगाएंगे डुबकी