Gold-Silver Price: देश में सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल रही है. 8 जनवरी की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹139,640 प्रति 10 ग्राम थी. मुंबई में इसकी कीमत ₹138,260 प्रति 10 ग्राम रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्पॉट कीमत $4449.87 प्रति औंस है. आइए देश के कुछ प्रमुख शहरों में सोने की दरें देखते हैं.
Also Read This: Meesho Share Crash: मीशो ने डुबो दिए 40,000 करोड़, जानिए क्यों घबरा गए इनवेस्टर्स

Also Read This: सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 236 अंक लुढ़का, इन सेक्टरों में बिकवाली
दिल्ली में सोने की कीमत
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹139,640 प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹128,010 प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता
फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹126,740 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत ₹138,260 प्रति 10 ग्राम है.
Also Read This: भारत पर 500% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप! रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत और चीन पर सीधे हमले की तैयारी, अगले हफ्ते कर सकते हैं लिमिट क्रॉस
पुणे और बेंगलुरु में कीमतें
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹138,260 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹126,740 प्रति 10 ग्राम है.
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की मांग बढ़ा दी है. वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले और उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के कारण भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है.
Also Read This: Vedanta Group Success Story: बिहार में जन्म, 19 साल की उम्र में पटना से मुंबई गए, कबाड़ बेचा फिर बनें ‘मेटल किंग’, जानें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी
चांदी की कीमत
चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. 8 जनवरी की सुबह चांदी की कीमत बढ़कर ₹257,100 प्रति किलोग्राम हो गई. विदेशी बाजारों में इसकी स्पॉट कीमत $78.69 प्रति औंस के स्तर पर है. सालाना आधार पर चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है और लगभग 164 प्रतिशत मजबूत हुई है.
साल 2025 के दौरान सोने की कीमतों में 73.45 प्रतिशत की मजबूती आई. ऊंची कीमतों पर विकल्प एक बड़ा जोखिम बन सकते हैं. जैसे-जैसे चांदी महंगी होगी, उद्योग तांबे या निकल जैसे सस्ते विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं.
Also Read This: Gold-Silver Price: आज चांदी 9600 रुपये हुई सस्ती… Gold में भी बड़ी गिरावट, देखें क्या चल रहा भाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


