Gold-Silver Price: गुरुवार की सुबह सोने के बाजार ने कुछ अलग ही करवट ली. घरेलू वायदा बाजार में सोना हल्की तेजी के साथ खुला और एमसीएक्स पर शुरुआती ट्रेडिंग में 0.03% यानी 38 रुपये की बढ़त के साथ 1,23,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह उछाल छोटा जरूर है, लेकिन पिछले हफ्ते की तेज गिरावट को देखते हुए निवेशकों के लिए एक राहतभरी शुरुआत मानी जा रही है.

Also Read This: नेपाल से आया कौन-सा बड़ा सिग्नल, जिसने VA Tech Wabag के शेयर को अचानक चढ़ा दिया?

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

एक हफ्ते में 4,800 रुपये से ज्यादा टूट चुका सोना, क्या गिरावट का दौर खत्म?

13 नवंबर को सोने का वायदा भाव 1,27,941 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था.
सिर्फ सात दिनों में कीमत 4,841 रुपये नीचे आ चुकी है. इससे पहले 17 अक्टूबर को यह भाव 1,32,294 रुपये तक उछला था.

अगर आप लॉन्ग-टर्म चार्ट देखें तो 19 अगस्त 2025 का स्तर अभी भी याद दिलाता है जब सोना 99,648 रुपये पर ट्रेड हो रहा था, यानि बाजार अभी भी एक बड़े रेंज में झूल रहा है.

चांदी की रफ्तार सोने से आगे, सुबह-सुबह 1,243 रुपये की छलांग

सोने के साथ चांदी ने भी हाजिर बाजार में दस्तक दी लेकिन कहीं ज्यादा जोरदार अंदाज में. एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में चांदी वायदा 0.80% या 1,243 रुपये की बढ़त के साथ 1,56,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ज्वेलरी बाजार के लिए यह संकेत है कि आने वाले दिनों में चांदी के जेवरात और महंगे हो सकते हैं.

Also Read This: ED की बड़ी छापेमारी: अनिल अंबानी के ग्रुप की 1,400 करोड़ की संपत्तियां सीज

इंटरनेशनल मार्केट में सोना नरम, चांदी मजबूत, क्यों उलटी दिशा?

वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में कमजोरी देखी गई. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.36% या 14.90 डॉलर गिरकर 4,067.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. गोल्ड स्पॉट भी हल्की गिरावट के साथ 4,076.65 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया.

दूसरी ओर, चांदी ग्लोबल मार्केट में मजबूती बनाए हुए है, कॉमेक्स पर 0.23% की बढ़त के साथ 51.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी. स्पॉट मार्केट में भी चांदी 51.41 डॉलर प्रति औंस पर हरे निशान में रही.

Also Read This: अमेरिका AI की सुपरपावर में छिपी चीन की पकड़! META की 11 सदस्यीय टीम में एक भी अमेरिकी नहीं; आखिर क्यों?

जेवर बनवाना होगा महंगा या अभी भी मौका है?

देश में सोने और चांदी दोनों में तेजी का रुझान बना हुआ है, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट की गिरावट भारतीय बाजार को थोड़ी राहत दे सकती है. हालांकि चांदी के तेज उछाल से सिल्वर ज्वेलरी की कीमतें जल्द बढ़ने की पूरी संभावना है.

सोना अभी भी पिछले सप्ताह की गिरावट के दबाव में है, इसलिए शादी-सीजन में खरीदने वालों के पास अभी थोड़ी गुंजाइश बची हुई है.

मार्केट का मूड क्या कहता है? (Gold-Silver Price)

विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना किसी बड़ी ट्रेंड चाल के लिए तैयार हो सकता है, या तो तेज उछल सकता है या फिर और नीचे फिसल सकता है. फिलहाल, घरेलू बाजार की मामूली तेजी और ग्लोबल मार्केट की कमजोरी निवेशकों के लिए मिश्रित संकेत दे रही है.

Also Read This: HSBC की एशिया लिस्ट में अचानक शामिल हुए दो भारतीय शेयर… कौन-सी कहानी उन्हें बनाती है खास?