शिवम मिश्रा, रायपुर। कोरोना संकट में सोने-चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है. दोनों मूल्यवान धातुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मार्च से अब तक सोने के भाव में 12,500 और चांदी में 15,300 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वर्तमान में सोना 54,100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,500 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है.
सराफा व्यपारियों के मुताबिक, सोने और चांदी के भाव में निरंतर तेजी देखी जा रही है. इसकी मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमाओं के बढ़ते विवाद को माना जा रहा है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का रुझान सोने और चांदी की हुआ है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 मार्च को प्रथम लॉकडाउन लगाया गया था, उस समय बाजार में सोने का भाव 41,600 रूपये प्रति 10 ग्राम था, और आज सोने का भाव 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,500 प्रति किलोग्राम पहुँच गया है. इस तरह से मार्च से अब तक सोने के भाव में 12,500 की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी तरह चांदी के भाव में भी 15,300 की बढ़ोत्तरी हुई है.