Gold Silver Price Update: घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार, 29 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना ₹1,40,228 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो 0.25 प्रतिशत की मामूली तेजी है. शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत में ₹570 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इस तेजी के साथ सोना इंट्राडे हाई ₹1,40,444 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जो शुक्रवार को बने ₹1,40,465 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई के करीब रहा. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह उछाल सहायक मौद्रिक नीतियों, डी-डॉलराइजेशन ट्रेंड और वैश्विक व्यापार तनाव के चलते देखने को मिल रहा है.

Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए कौन सा सेक्टर ज्यादा प्रभावित

Gold Silver Price Update
Gold Silver Price Update

वहीं चांदी की कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है. सोमवार, 29 दिसंबर को MCX पर चांदी की कीमत पहली बार ₹2,50,000 प्रति किलो के पार पहुंच गई.

चांदी की कीमतों में यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी के अनुरूप है. आज सुबह चांदी की कीमत पहली बार $80 प्रति औंस के पार गई थी. हालांकि बाद में करीब 180 प्रतिशत की तेज बढ़त के बाद मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट देखने को मिली.

Also Read This: बजट 2026 में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में मोदी सरकार: चीन पर घटेगी निर्भरता, बदल सकती है ट्रेड की तस्वीर

चांदी अब Nvidia से ज्यादा कीमती

चांदी ने इस साल अब तक 181 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह साल की सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली एसेट बन गई है. इसने सोने को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. चांदी अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी Nvidia से भी ज्यादा कीमती हो गई है. चांदी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर $4.65 ट्रिलियन हो गया है, जबकि Nvidia का मौजूदा वैल्यूएशन $4.63 ट्रिलियन है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट

0242 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत गिरकर $4,512.74 प्रति औंस पर आ गया, जबकि शुक्रवार को यह $4,549.71 प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 प्रतिशत गिरकर $4,536.40 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं स्पॉट सिल्वर 1.3 प्रतिशत गिरकर $78.12 प्रति औंस पर आ गया, जबकि सेशन की शुरुआत में यह $83.62 प्रति औंस के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था.

Also Read This: डिफेंस सेक्टर में अडानी का मेगा दांव, ₹1.8 लाख करोड़ निवेश से ड्रोन-मिसाइल पर बड़ा फोकस

आज कमोडिटी में मुनाफा कमाने के मौके

आज की प्रॉफिटेबल कमोडिटी कॉल्स के लिए कुंवरजी ग्रुप के रवि देवड़ा का कहना है कि एल्युमीनियम और नेचुरल गैस में मुनाफे के मौके बन रहे हैं. वह MCX एल्युमीनियम जनवरी कॉन्ट्रैक्ट को ₹299 के आसपास खरीदने की सलाह देते हैं. इसमें स्टॉप लॉस ₹296 और टारगेट ₹306 रखा गया है.

इसके अलावा वह MCX नेचुरल गैस जनवरी कॉन्ट्रैक्ट को ₹350 के आसपास खरीदने की सलाह देते हैं, जिसमें स्टॉप लॉस ₹344 और टारगेट ₹364 तय किया गया है.

Also Read This: पेट्रोल-डीजल छोड़ो, वरना नियम और सख्त होंगे… नितिन गडकरी का सीधा संदेश, बताया आगे का पूरा प्लान