Gold-Silver Returns 2025: पिछले एक साल में कीमती धातुओं की चमक ने भारतीय शेयर बाजार को पीछे छोड़ दिया है. जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने महज 3% की गिरावट दर्ज की, वहीं सोना-चांदी ने लगभग 50% तक का रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन धातुओं ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं और घरेलू बाजार में इनके दाम आसमान छू रहे हैं.

Also Read This: Share Market Update: GST बदलाव के बाद शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े सभी अनुमान

Gold-Silver Returns 2025

Gold-Silver Returns 2025

घरेलू बाजार की तस्वीर (Gold-Silver Returns 2025)

बुधवार को सोना ₹1,000 उछलकर ₹1,07,070 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
चांदी ₹1,26,100 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही और यह भी अपने ऑल टाइम हाई पर है.

पिछले एक साल में सोने-चांदी ने औसतन 45% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जो करीब 50% तक पहुंच गया है.

Also Read This: धुएं का छल्ला उड़ाना जेब पर पड़ेगा भारी… सिगरेट-गुटखा और पान मसाला पर 40% GST मोदी सरकार ने लगाया, फास्ट फूड भी हुआ महंगा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी (Gold-Silver Returns 2025)

Comex पर सोने का वायदा भाव $3,578.40 प्रति औंस तक पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई है. खबर लिखे जाने तक

  • सोना $3,560.60 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
  • चांदी $40.18 पर खुली और $41.17 प्रति औंस तक चढ़ गई.

इंटरनेशनल स्पॉट गोल्ड $3,547.09 प्रति औंस के स्तर पर पहुंच चुका है, जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव है.

Also Read This: अपाचे, पल्‍सर, ऑल्‍टो और टियागो… जानिए कौन-कौन सी कार-बाइक हुई सस्ती, दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा

क्यों बढ़ रहे हैं दाम? (Gold-Silver Returns 2025)

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में नरमी की उम्मीदें.
  • लगातार बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव.
  • अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर गहराती चिंताएं.

इन सभी कारणों ने सोने-चांदी को निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प बना दिया है.

Also Read This: पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगी परेशानी …

स्टॉक मार्केट का हाल (Gold-Silver Returns 2025)

बीते 12 महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब –3% का रिटर्न दिया.
वहीं, सोना और चांदी ने निवेशकों को 45–50% का शानदार मुनाफा दिया.
पिछले तीन सालों में सोना-चांदी का प्रदर्शन दोगुना से भी ज्यादा रहा है.

साफ है कि इस समय निवेशकों के लिए सोना-चांदी सबसे चमकदार दांव साबित हो रहे हैं. वहीं, शेयर बाजार की सुस्ती ने इक्विटी निवेशकों की उम्मीदों को धुंधला कर दिया है.

Also Read This: nehaa Organics IPO : 28 गुना सब्सक्राइब, आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! जानिए कितना मुनाफा कमा सकते हैं निवेशक