सोना तस्करी के आरोप में एयरपोर्ट से पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है. विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड ने यह आदेश पारित किया, जिसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. आदेश के अनुसार, तीनों को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है. यानी इनमें से कोई भी पूरी सजा के दौरान जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा.
एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट: चलते-चलते लोग अचानक गिर जा रहे, आखिर क्या है इसके पीछे का राज? देखें वीडियो
बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकड़ी गई थी रान्या
रान्या फिल्म ‘माणिक्य’ में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप किच्चा के साथ अपने रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है. रान्या राव को इस साल 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 14.8 किलो गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया था. रान्या अपनी लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स के कारण डीआरआई की निगरानी में थीं. वह 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची थीं, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया.
जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा
शरीर पर 14.8 किलो गोल्ड बांध कर पहुंची थी एयरपोर्ट
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया था कि अभिनेत्री रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में टेप की मदद से बांधा हुआ था, साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे. रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. डीआरआई ने बताया था कि एयरपोर्ट पहुंचने पर रान्या खुद को आईपीएस की बेटी बताती थीं और घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं.
VIDEO: शॉपिंग मॉल में 50 लोग जिंदा जल गए, इराक के सुपरमार्केट में हुआ हादसा, तीन दिन के शोक की घोषणा
पहली बार अपराध किया है ऐसा जांच एजेंसी को बताया था
गौरतलब है कि, रान्या ने जांच एजेंसियों को बताया था कि उन्होंने पहली बार तस्करी का काम किया था लेकिन पकड़ी गई। हालांकि, उनकी जांच कर रही एजेंसी ने COFEPOSA को बताया कि जिस तरह रान्या ने अपराध किया है उसे देखकर लगता है कि वह पहले भी इस तरह का काम कर चुकी हैं।
इस मामले में ईडी ने रान्या राव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत ECIR दर्ज की थी. गत 4 जुलाई को ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु के विक्टोरिया लेआउट में एक घर, बेंगलुरु के अर्कावती लेआउट में एक प्लॉट, तुमकुर में एक औद्योगिक जमीन और अनेकल तालुक में खेती की जमीन जब्त की थी. इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 34.12 करोड़ रुपये है.
विराट कोहली ही जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, लिखा- कोहली ने फैन्स से फ्री में विक्ट्री परेड में आने की अपील…?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक