अमृतसर. कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर एक महिला को डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के सोने के साथ पकड़ा है. महिला कुछ दिन पहले पाकिस्तान गई थी और आज जब वह बॉर्डर के रास्ते वापस भारत में प्रवेश हुई तो जांच के दौरान उससे सोना बरामद किया गया. इसका कुल वजन दो किलो, 332 ग्राम है.

फिलहाल कस्टम विभाग ने महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक अनाम पुत्री मोहम्मद शकिल सादिक निवासी गौतम बुद्ध नगर के मोहल्ला सूरपुर नोयडा उत्तर प्रदेश कुछ दिन पहले पाकिस्तान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी. शुक्रवार को महिला वापस भारत लौटने के लिए आईसीपी पर पहुंची. वहां मौजूद कस्टम विभाग की टीम को महिला पर संदेह हुआ. इसके बाद महिला के पूरे सामान की अच्छे से चेकिंग की गई.


उसके बैग से दो किलो 332 ग्राम सोना बरामद हुआ. महिला से इस सोने के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और न ही इस संबंधी पुख्ता दस्तावेजों को दिखा पाई.