Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक टाटा नेक्सन गाड़ी से करीब 1 किलो 400 ग्राम सोना जब्त किया है। संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई बीती देर रात रामपुर चेक पोस्ट पर की। बरामद सोने की कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है। यह सोना कोलकाता से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था।

सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था सोना

बरामद सोने और वाहन को किशनगंज पुलिस को सौंप दिया गया है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि, जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार वाहनों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामपुर चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर एक टाटा नेक्सन को रोका गया। जांच के दौरान पिट्ठू बैग से सोने के कई टुकड़ों का पैकेट मिला, जिसका वजन करीब 1 किलो 400 ग्राम है। एसपी के अनुसार, प्रथमदृष्टया पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी सोना कोलकाता से खरीदकर सिलीगुड़ी ले जा रहा था।

आयकर विभाग ने शुरू की जांच

एसपी ने बताया कि बरामद सोने को लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है, और विभाग की टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले मिलिंद सामांतो को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। विस्तृत जांच के बाद सोने की खरीद और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- शराफ माफियाओं का कहर: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला, 3 आरोपियों को जबरन छुड़ा ले गए तस्कर