स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिस गेल वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी हैं, लेकिन इनकी बल्लेबाजी के दीवाने पूरी दुनिया में हैं, क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी को पूरी दुनिया देखना चाहती हैं, क्योंकि जब क्रिस गेल क्रीज पर बल्ला लेकर खड़े होते हैं तो सिर्फ सिक्सर की ही बरसात होती है, जब तक क्रिस गेल क्रीज पर खड़े होते हैं तब तक किसी भी गेंदबाज के लिए बस सबसे बड़ा खतरा वही होते हैं।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में ही हैं, अभी हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने भी क्रिस गेल को लेकर साफ कहा था कि उनकी भूमिका इस बार के आईपीएल में अलग होगी, और उन्होंने उनके लिए भी कुछ विशेष सोचकर रखा है।
लेकिन आईपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल के पास एक ऐसा मौका है कि अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज होंगे जो ये कारनामा करेंगे।
दरअसल क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 सिक्सर लगाने के काफी करीब हैं, टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने अबतक 978 सिक्सर लगाए हैं जिसमें आईपीएल में 326 सिक्सर हैं, अगर क्रिस गेल आईपीएल के इस सीजन में 22 सिक्सर और लगाने में कामयाब हो गए तो फिर वो एक हजार सिक्सर लगाने का जादुई आंकड़ा छू लेंगे, और वो ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
देखा जाए तो क्रिस गेल ने आईपीएल में अबतक 11 टूर्नामेंट में खेले हैं जिसमें 6 मौकों पर गेल ने 22 से अधिक सिक्सर लगाए हैं।
वैसे देखा जाए तो क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1026 सिक्सर लगाने का भी कारनामा किया है, क्रिस गेल अपने निजी कारणों से कैरेबियन प्रीमियर लीग में तो नहीं खेल सके थे लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं, अब देखना ये है कि क्रिस गेल क्या सिक्सर का ये जादुई आँकड़ा आईपीएल में छू पाते हैं या नहीं, जिस तरह के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं उनके लिए ये आंकड़ा छूने के लिए अब बहुत कठिन नहीं है, क्योंकि क्रिस गेल ऐसे क्रिकेटर हैं कि जब उनका बल्ला मैच में चल जाए तो एक मैच में ही वो 18 सिक्सर तक लगा चुके हैं ये भी रिकॉर्ड इनके नाम ही है, अब देखना ये है कि आईपीएल में क्रिस गेल ये कमाल कर पाते हैं या नहीं।