दिल्ली. ब्रिटेन में एक महल के शौचालय में सोने का कमोड लगाया जा रहा है. महल में इसे एक ऐसे कक्ष के निकट एक शौचालय में लगाया जा रहा है, जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था. मीडिया की खबर के मुताबिक यह कमोड एक कलाकृति है जिसे मौरिजो कैटिलेन ने बनाया है. यह 18 कैरेट सोने की कलाकृति है.
इसे ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहिम महल में लगाया जाएगा. यह कमोड उस समय चर्चा में आ गया था जब गुगेनहिम संग्रहालय ने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को देने की पेशकश की थी. दरअसल राष्ट्रपति ने वैन गॉग की पेंटिंग मांगी थी जिस पर उन्हें सोने के कमोड की पेशकश की गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक इसे आम लोगों के इस्तेमाल के लिए भी खोला जाएगा. आगंतुकों ने इस कमोड (शौचालय) का उपयोग कर इसकी प्रशंसा की. ब्लेनहेम आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक, मार्लबोरो के सौतेले भाई वर्तमान डयूक एडवर्ड स्पेंसर चर्चिल ने कहा कि मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने के बाद भी ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं सोने के टॉयलेट का उपयोग करूंगा. मैं हमेशा आगे की सोचता हूं. इसे स्थापित कर दिया गया है. यह काम कर रहा है.
यह प्रयोग करने योग्य टॉयलेट है. इसके लिए सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. स्पेंसर चर्चिल ने कहा कि इसके लिए क्या कतार प्रणाली होगी या बुक किए गए स्लॉट होंगे, अभी तक यह तय नहीं किया गया है. यह अपने आप में सवाल है कि टॉयलेट में लोग कितने समय के लिए रुक सकेंगे. मुझे यकीन नहीं है कि मैं उस सवाल का जवाब दे सकता हूं.