इंटरटेनमेंट डेस्क. भारतीय फिल्मी गानों के लिहाज से 70, 80 और 90 के दशक को गोल्डन पीरियड कहा जाता है. उस समय किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, कुमार सानू, उदित नारायण की सुरीली आवाजों वाले गाने दिल की गहराइयों को छू लेते थे. यह वह समय था जब मोबाइल, टीवी वगैरह नहीं हुआ करते थे, केवल रेडियो से आने वाली आवाज फिजा में गूंजा करती थी.

आज हम उन्हीं पुराने गानों का जिक्र कर रहे हैं, जो आज भी हर दिल अजीज हैं. अंतर केवल इतना है कि अब आप रेडियो पर निर्भर नहीं हैं, कभी भी मोबाइल पर सुकून के साथ सुन सकते हैं…

लग जा गले [1964]

इस गाने को आंख बंद करके सुनने पर लगता है कि पता नहीं कहां आ गए है? गाने को बहुत ही दिल से गाया गया है. 1964 में आई मूवी ‘वो कौन थी’ के इस गाने में सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी जान भर दी थी.
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8

मेरे सामने वाली खिड़की में [1968]

यह गाना पड़ोसन मूवी का है. किशोर कुमार ने गाने को एक ऊंचाई पर ले गए है, लेकिन उसमें सुनील दत्त और साइरा बानो की एक्टिंग भी कमाल की है.
https://www.youtube.com/watch?v=S0WPSYFm7iE

पल-पल दिल के पास [1973]

यह गाना 1973 की फिल्म ब्लैकमेल का है. यह गाना उस समय बहुत ही फेमस हुआ था, और आज भी लोगों का फवरेट बना हुआ है. इस गाने को आवाज किशोर कुमार ने दी थी. इसे दो बार री क्रिएट किया गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=AMuRRXCuy-4

कभी-कभी मेरे दिल में [1976]

यह गाना मशहूर गायक मुकेश की आवाज में है. इस गाने को अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है. यह गाना 1976 में आई मूवी कभी – कभी का है.
https://www.youtube.com/watch?v=BB6KvXQx090

आपकी आँखों में कुछ [1987]

यह गाना 1987 में आई मूवी ‘घर’ का है. इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है. इस गाने को जाने-माने गीतकार गुलज़ार ने लिखा है.
https://www.youtube.com/watch?v=NbqCWwlNKrA