जितेंद्र सिन्हा, राजिम. छुरा नगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड सहित 6 पदक जीत चुकी छात्रा संध्या साहू ने आत्महत्या कर ली. मृतका छुरा नगर के आवासपारा क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में कचना धुरवा महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. उसकी उपलब्धियों को देखते हुए लोग उसे ‘छुरा की गोल्डन गर्ल’ कहकर पुकारते थे. सोमवार को संध्या का शव उसके ही घर के किचन में साड़ी के फंदे से लटका मिला. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त संध्या की मां नहाने गई थी. नहाकर लौटने पर उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका देखा. उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और तुरंत उसे फंदे से उतारा. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि संध्या किन कारणों से तनाव में थी या उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है.

अब तक चार गोल्ड मेडल सहित 6 पदक जीत चुकी थी संध्या

स्थानीय लोगों के अनुसार संध्या एक प्रतिभाशाली छात्रा थी. उसने अब तक चार गोल्ड मेडल सहित छह पदक जीते थे. वह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भुवनेश्वर, रायपुर, बालोद, गरियाबंद, कोलकाता और बीकानेर जैसे आयोजनों में कर चुकी थी. उसकी उपलब्धियों को देखते हुए लोग उसे ‘छुरा की गोल्डन गर्ल’ कहकर पुकारते थे. पढ़ाई और खेल दोनों में उसका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है.

घटना से क्षेत्रवासी, शैक्षणिक व खेल जगत स्तब्ध

छात्रा की अचानक मौत से न केवल उसका परिवार बल्कि क्षेत्रवासी और शैक्षणिक व खेल जगत स्तब्ध है. संध्या के पिता एक स्कूल बस चालक हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों के मन में सवाल है कि इतनी होनहार छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.