बालोद। शिक्षा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। बालोद जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कुल 192 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर संविदा और प्रतिनियुक्ति आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा यह भर्ती बालोद, डौंडी, डौंडीलोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, नयाबाजार दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुंडरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा, अरमरीकला, मोहदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानाखुज्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमडुला और घोटिया जैसे क्षेत्रों के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में की जाएगी।

इन रिक्त पदों पर होगी भर्ती

जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में जिन विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उनमें प्राचार्य के रिक्त कुल 15 पद, व्याख्याता के 46 पद शिक्षक के 53 पद, प्रधान प्राठक प्राथमिक शाला के 01 पद, प्रधान प्राठक माध्यमिक शाला के 01 पद, सहायक शिक्षक के 53 पद, प्रयोगशाला सहायक के 06 पद, व्यायाम शिक्षक के 03 पद, ग्रंथपाल के 01 पद, सहायक ग्रेड-02 के 3 पद, सहायक ग्रेड-03 के 2 पद, भृत्य के 07 पद एवं चैकीदार के 01 पद पर प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा आधार पर कुल 192 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए योग्यताधारी आवेदकों से 18 जुलाई 2025 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया

जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पीसी मरकले ने बताया कि इस पद के लिए पात्र एवं योग्यताधारी आवेदक बालोद जिले के वेबसाइट https://balod.gov.in/ में दर्शित ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से 28 जुलाई 2025 को रात्रि 11.59 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बालोद जिले की वेबसाइट https://balod.gov.in/ में तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर अवलोकन की जा सकती है।