Bihar Jobs News: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 37,000 से अधिक पदों पर भर्तियां चल रही हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के पास अप्रैल 2025 तक ही आवेदन का मौका है, क्योंकि अधिकांश भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया इसी महीने समाप्त हो रही है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे देरी न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
बिहार में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस डिग्री और मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए. इस भर्ती की खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सांख्यिकी पदाधिकारी की भर्ती
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी (SSO) और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (BSO) के कुल 682 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है.
बिहार फील्ड असिस्टेंट भर्ती
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र में फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आईएससी (कृषि) या कृषि डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती में किसी अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती
बिहार पुलिस में कुल 19,838 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिनमें से 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक स्वीकार किए जा रहे हैं. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होने की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी). इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
बिहार में होमगार्ड की भर्ती
बिहार में 15,000 से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अगर आप भी बिहार में होमगार्ड की नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू है और अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें– Bihar News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं जानता’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें