Goldman Sachs Top Performing Stocks: भारतीय शेयर बाजार में जहां विदेशी निवेशकों की बिकवाली, वैश्विक तनाव और ऊंचे वैल्यूएशन जैसी चुनौतियों ने निवेशकों को असमंजस में डाला, वहीं ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs ने अपने कुछ चुने हुए स्टॉक्स से तगड़ा मुनाफा कमाया है. फर्म के पोर्टफोलियो में ऐसे चार स्टॉक्स शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को 50% से लेकर 155% तक का रिटर्न दिया है. ये नतीजे तब सामने आए हैं जब ज्यादातर निवेशक बाजार की सुस्ती से परेशान थे.

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स इंडिया करीब 10,017 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो मैनेज करता है, जिसमें 50 से अधिक कंपनियों में हिस्सेदारी है. लेकिन इनमें से चार स्टॉक्स ने बीते 12 महीनों में जबरदस्त तेजी दिखाई है और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये दमदार खिलाड़ी.

Also Read This: Bank Holiday Alert: 3 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद, RBI ने दी जानकारी, जानें कौन-कौन से काम टालें ?

Goldman Sachs Top Performing Stocks
Goldman Sachs Top Performing Stocks

CarTrade Tech

कारट्रेड टेक ने गोल्डमैन सैक्स के पोर्टफोलियो में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी में बैंक की 2.19% हिस्सेदारी है, जो 10,37,843 शेयरों के बराबर है. इस स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 155.35% रिटर्न दिया है. सिर्फ इस साल की शुरुआत से ही इसमें 61% की तेजी आ चुकी है.

Transformers & Rectifiers (Goldman Sachs Top Performing Stocks)

यह स्टॉक भी गोल्डमैन सैक्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ. कंपनी में लगभग 2% हिस्सेदारी (5,84,591 शेयर) है. पिछले 12 महीनों में इसने 59.75% की बढ़त दर्ज की है. हालांकि 2025 में अब तक इसमें 17.9% की गिरावट देखी गई, फिर भी लंबे समय के निवेशकों को इसने बेहतरीन रिटर्न दिया है.

Also Read This: कार लेने का सपना होगा पूरा! जानिए 5 लाख के कार लोन पर किस बैंक से मिलेगी सबसे सस्ती EMI, जानिए पूरी डिटेल

SJS Enterprises (Goldman Sachs Top Performing Stocks)

गोल्डमैन सैक्स के पोर्टफोलियो का एक और मजबूत खिलाड़ी एसजेएस एंटरप्राइजेज है. इसमें बैंक की 4.8% हिस्सेदारी है, जो 15 लाख शेयरों के बराबर है. बीते एक साल में इस स्टॉक में 57.78% की तेजी आई है और 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 33% का उछाल देखने को मिला है.

Pearl Global Industries (Goldman Sachs Top Performing Stocks)

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज में गोल्डमैन सैक्स की 2.76% हिस्सेदारी है. इस कंपनी ने पिछले एक साल में 53.33% रिटर्न दिया है. हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ की वजह से 2025 में इसमें 15% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद, यह स्टॉक गोल्डमैन सैक्स के लिए अभी भी प्रॉफिटेबल सौदा बना हुआ है.

गोल्डमैन सैक्स के ये चार स्टॉक्स दिखाते हैं कि सही समय पर किया गया निवेश कितनी बड़ी कमाई दिला सकता है. जहां एक ओर बाजार में डर और अनिश्चितता थी, वहीं इन कंपनियों ने निवेशकों को करोड़ों का फायदा पहुंचाया है.

Also Read This: OpenAI का Sora 2 लॉन्च: अब टेक्स्ट से बनेगा वीडियो और ऑडियो, Instagram और YouTube को देगा चुनौती