होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. सुनियारा बाजार की श्री नाथ टंच नामक मराठी सोनार की दुकान से नगदी और जेवरात की चोरी हुई है. इस लूट में लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना तब हुई जब दुकान का मालिक दुकान छोड़कर गांव गया हुआ था. दुकान कारीगर के भरोसे थी. सुबह 8:30 बजे जब कारीगर ने दुकान खोली, तो दो मोटरसाइकिल सवार सोना चेक कराने के बहाने दुकान में आए. मौका पाते ही चोरों ने उस पर हमला कर दिया और उसे टेप से बांध दिया.

श्री नाथ सोनार दुकानदार ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने 1 किलो सोना और चांदी, 23 लाख रुपये नगद, सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के बात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि यह घटना स्वाभाविक थी या किसी साजिश के तहत अंजाम दी गई है. पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.