Breaking News: पंजाब पुलिस की फिरोजपुर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जर्मनी में बैठे आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के नेटवर्क से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस ने इनके पास से 2.8 किलोग्राम IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), 1.6 किलोग्राम RDX और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इनका संबंध जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी है.
Also Read This: बम वाले बयान पर घिरे बाजवा, घर पहुंची पंजाब पुलिस की टीम; भगवंत मान ने दी कार्रवाई की चेतावनी…

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने जर्मनी में बैठे आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के नेटवर्क से जुड़े मुख्य सदस्यों जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने यह भी बताया कि गोल्डी ढिल्लों का नाम गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है.
डीजीपी ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान की ISI द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश को नाकाम करने में एक बड़ी सफलता बताया.
गोल्डी पर था इनाम
डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि विदेश में बैठे गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए (NIA) की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस इस आतंकी गतिविधि से जुड़े मामले की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं.
Also Read This: Lady Constable Drug Case: अमनदीप ड्रग तस्करी केस की जांच अब करेगी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें