वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी के पीछे चुना गली गढ़पर स्थित खाली मैदान में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक निवासी 24 वर्षीय गोलू उर्फ मंटू कुमार (पिता: सूर्यमणि प्रसाद) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की हत्या बेहद जंगली तरीके से की गई है। शव पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए जिससे अनुमान है कि गोलू की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या की गई और फिर देर रात सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला संदिग्ध है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
फिरौती कॉल ने बढ़ाई रहस्य की परत
मृतक के परिजनों ने बताया कि गोलू पिछले दो वर्षों से बिहारशरीफ में किराए के घर में रहकर एक लैंड ब्रोकर के साथ काम करता था। शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे गोलू के फोन से एक युवक ने कॉल कर बताया कि गोलू की हालत गंभीर है। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ मिल गया। परिजनों के अनुसार उसी युवक ने दोबारा फोन कर 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी और भुगतान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गोलू से संपर्क टूट गया और सुबह उसका शव बरामद हो गया। डीएसपी नूरुल हक ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल हत्या, फिरौती और आपराधिक गैंग की संलिप्तता सहित सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



