दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना के संकट से जूझ रही है। इससे बचने के लिए लोग हरसंभव सतर्कता बरत रहे हैं और बचाव के प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसे में एक नव विवाहित दंपति ने अपने काम से मिसाल कायम कर दी।
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में लोग अपनी जागरूकता से सबके लिए मिसाल पैदा करने का काम करते हैं। इस भयावह महामारी के संकट के दौर में हरियाणा में एक नवविवाहित दंपति ने शादी के तुरंत बाद घर ना जाकर पहले अस्पताल पहुंचे। जहां दंपति ने कोरोना की जांच कराई फिर उसके बाद दोनों जांच कराकर अपने घर गए। जानकारी के मुताबिक पंजाब की युवती की शादी हरियाणा के सिरसा के एक गांव में हुई है। जिसके बाद दंपति ने जांच कराकर अपने घर जाने का फैसला किया।
दरअसल, देश में कोरोना की संक्रामण दर काफी तेज गति से बढ़ रही है। ये महामारी तेजी से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। हर राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में भी कोरोना वायरस के बारह सौ से ज्यादा मामले हो गए हैं। इसी को देखते हुए एक नवविवाहित दंपति ने पहले कोरोना जांच कराने का फैसला लिया। इस दंपति ने जिला अस्पताल में जाकर जांच कराई फिर अपने घर गए।